brutality in broad daylight in etah a child was stabbed to death while bathing at a tube well his eyes gouged out एटा में दिन दहाड़े हैवानियत: नलकूप पर नहाने गए बच्चे को चाकुओं से गोदकर मार डाला, फोड़ दी आंखें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbrutality in broad daylight in etah a child was stabbed to death while bathing at a tube well his eyes gouged out

एटा में दिन दहाड़े हैवानियत: नलकूप पर नहाने गए बच्चे को चाकुओं से गोदकर मार डाला, फोड़ दी आंखें

इस सनसनीखेज हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। हत्या की खबर फैलते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है। हमले में मारे गए बच्चे का एक दोस्त भी घायल हुआ है। वह और बच्चे के दूसरे साथी ने किसी तरह भागकर घटना के बारे में परिवारवालों को बचाया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
एटा में दिन दहाड़े हैवानियत: नलकूप पर नहाने गए बच्चे को चाकुओं से गोदकर मार डाला, फोड़ दी आंखें

यूपी के एटा में दिन दहाड़े हैवानियत देखने को मिली है। यहां 12 साल के एक बच्चे को चाकुओं से गोदकर मार डाला गया। दोस्तों के साथ खेत और फिर नलकूप पर नहाने गए बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बच्चे की आंखें तक फोड़ डाली गईं हैं। हमलावर मुंह बांधकर आए थे। इस सनसनीखेज हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। हत्या की खबर फैलते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। एएसपी और जिला पुलिस के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है। हमले में मारे गए बच्चे का एक दोस्त भी घायल हुआ है। वह और बच्चे के दूसरे साथी ने किसी तरह भागकर घटना के बारे में परिवारवालों को बचाया।

दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से एटा के मिरहची थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर और उसके आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। 12 साल के एक बच्चे की हत्या क्यों की गई? यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस अपनी जांच में जुटी है। एटा पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के हालात और आसपास के इलाकों में पूछताछ करके वे हमलावरों का सुराग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत भी इक्ट्ठा किए हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के समर्थन में 3 पोस्ट कर फैलाई सनसनी, ग्रामीणों का गुस्सा भड़का; एक्शन

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार थाना मिरहची क्षेत्र के गांव आलमपुर का रहने वाला अनुज (उम्र 12 साल) पुत्र सुनील कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ बुधवार की सुबह करीब आठ बजे खेत पर गया था। बच्चे खेत से होते हुए गांव किनारे लगे सरकारी नलकूप पर नहाने के लिए चले गए। आरोप है कि यहीं पर आए हत्यारोपियों ने बच्चों पर हमला कर दिया। चाकुओं से हमला होते देख बच्चे मौके से भागने लगे। इसी समय अनुज को दो लोगों ने पकड़ लिया। हमलावरों ने उस पर बेहरमी से चाकुओं से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें:UP: बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद हड़कंप, गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर चिड़ियाघर बंद

अनुज का साथ अजीत भी चाकु लगने से घायल हो गया। अजीत और उनके तीसरे दोस्त ने वहां से भागकर घटना के बारे में परिवार के लोगों को बताया। लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी अनुज की हत्याकर फरार हो गए। अनुज पर चाकुओं से वार किया गया है। उसकी आंखें फोड़ ली गई हैं। हत्या के बाद गांव में दहशत है। पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है। हत्या करने वाले आरोपी मुंह बांधकर आए थे।