UP Muzaffarnagar Student commit Suicide After failing CBSE 10th Board alone in whole village 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरा गांव में अकेला फेल हुआ तो उठाया खतरनाक कदम, फांसी लगाकर दी जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Muzaffarnagar Student commit Suicide After failing CBSE 10th Board alone in whole village

10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरा गांव में अकेला फेल हुआ तो उठाया खतरनाक कदम, फांसी लगाकर दी जान

एक छात्र ने फेल होने पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पुरकाजी के एक गांव के छात्र ने दसवीं में फेल हो जाने के बाद खतरनाक कदम उठाते हुए फांसी लगाकर जान दे दी।

Srishti Kunj संवाददाता, मुजफ्फरनगरWed, 14 May 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरा गांव में अकेला फेल हुआ तो उठाया खतरनाक कदम, फांसी लगाकर दी जान

सीबीएसई ने मंगलवार को अपने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए। ऐसे में कई छात्रों ने परीक्षा पास की तो कई फेल भी रहे। इनमें से ही एक छात्र ने फेल होने पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पुरकाजी के एक गांव के छात्र ने दसवीं में फेल हो जाने के बाद खतरनाक कदम उठाते हुए फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार छात्र के गांव में सभी अन्य सहपाठी पास हो गए थे एकमात्र वहीं फेल हुआ था। इसके चलते मानसिक तौर पर परेशान होकर छात्र ने ऐसा कदम उठाया। छात्र की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा दस के छात्र ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शोकाकुल परिजनों ने बिना पुलिस की कार्रवाई कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया कि पूरे गांव में सभी बच्चे पास हो गए, जबकि यह छात्र फेल हो गया। इसी कारण वह बहुत परेशान था। छात्र उत्तराखंड के गुरुकुल नारसन के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहा था। इस बार उसने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। मंगलवार को बोर्ड का रिजल्ट आया, जिसमें वह फेल हो गया। जबकि उसके गांव के ही रहने वाले उसके सहपाठी पास हो गए थे। इससे वह आत्म ग्लानि महसूस करने लगा।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी के नागरिकता विवाद मामले में हाईकोर्ट में दाखिल नई याचिका खारिज

परिजनों को उसकी मौत की जानकारी हुई तो घर और गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई के बिना अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार को सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद से छात्र बेहद परेशान था। अपने फेल होने के परिणाम के बाद उसने अन्य छात्रों के परिणाम भी जाने। इससे उसे सभी के पास होने की जानकारी हुई। इसी के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया।