Semi conductor unit to be set up UP 2000 people will get employment Jitin Prasad expressed gratitude to PM Modi यूपी में लगेगी सेमी कंडक्टर यूनिट, 2000 को मिलेगा रोजगार, जितिन प्रसाद ने PM मोदी का जताया आभार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSemi conductor unit to be set up UP 2000 people will get employment Jitin Prasad expressed gratitude to PM Modi

यूपी में लगेगी सेमी कंडक्टर यूनिट, 2000 को मिलेगा रोजगार, जितिन प्रसाद ने PM मोदी का जताया आभार

यूपी में सेमी कंडक्टर यूनिट की स्थापना की जाएगी। केंद्र सरकार ने इसको लेकर बुधवार को एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयुक्त उद्यम को मंजूरी दे दी। इस यूनिट की स्थापना होने से दो हजार लोगों को रोजगार भी मिल सकेगी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में लगेगी सेमी कंडक्टर यूनिट, 2000 को मिलेगा रोजगार, जितिन प्रसाद ने PM मोदी का जताया आभार

यूपी में सेमी कंडक्टर यूनिट की स्थापना की जाएगी। केंद्र सरकार ने इसको लेकर बुधवार को एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयुक्त उद्यम को मंजूरी दे दी। इस यूनिट की स्थापना होने से दो हजार लोगों को रोजगार भी मिल सकेगी। यह संयुक्त उद्यम उत्तर प्रदेश के जेवर में 3,706 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से वेफर्स बनाने का कारखाना लगाएगा। इसको लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने पीएम मोदी का आभार जताया। दरअसल जितिन प्रसाद ने यूपी में इस यूनिट की स्थापना करने को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण से मुलाकात की थी। इस दौरान जितिन प्रसाद ने अपने मंत्रालय से एक प्रस्ताव को तैयार करके उन्हें सौंपा था, जिसे मोदी सरकार ने मंजूर कर लिया। बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी मंजूरी भी दे दी गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रस्तावित एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाहन और अन्य उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप बनाएगा।

छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मोदी सरकार ने दी मंजूरी

प्रस्तावित कारखाना प्रति माह 20,000 वेफर्स (सेमीकंडक्टर सामग्री सिलिकन की पतली परत) तैयार करेगा। वैष्णव ने कहा, मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित होने वाले छठे सेमीकंडक्टर संयंत्र को मंजूरी दे दी है। यह एचसीएल और फॉक्सकॉन के बीच डिस्प्ले ड्राइवर चिप बनाने का संयुक्त उद्यम है। ये चिप स्क्रीन पर प्रदर्शित सामग्री की गुणवत्ता और प्रारूप को नियंत्रित करते हैं। यह एक बहुत ही उन्नत प्रौद्योगिकी है जिसे स्थापित किया जा रहा है।” फॉक्सकॉन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की सबसे बड़ी विनिर्माता है। यह एप्पल का आईफोन भी बनाती है।

वैष्णव ने कहा, हमारा मानना ​​है कि एक बार यह इकाई यहां आ जाए, तो डिस्प्ले पैनल संयंत्र भी भारत आ जाएगा। यह भारत की 40 प्रतिशत क्षमता को पूरा करेगा। यह एक बड़ा संयंत्र है। यह दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए भी फॉक्सकॉन की जरूरतों को पूरा करेगा।” मंत्री ने कहा कि एचसीएल-फॉक्सकॉन संयुक्त उपक्रम 2027 में चालू हो जाएगा। कुल 3,706 करोड़ रुपये के निवेश से लगाए जा रहे इस संयंत्र से 2,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग वर्तमान में लगभग 25 लाख लोगों को रोजगार देता है। वैष्णव ने कहा, “सेमीकंडक्टर बुनियादी कलपुर्जा हैं। इसका देश में संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पर कई गुना प्रभाव पड़ेगा।