बीएन कॉलेज बमबाजी में घायल छात्र सुधीर पांडेय की मौत, चोट लगने से खुल गया था सिर
B.N College Student Dead: बीएन कॉलेज में बमबाजी के दौरान जानकारी सामने आई थी कि तल्ले की सिलिंग गिरने की वजह से एक छात्र सुधीर का सिर खुल गया था। सुधीर को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। अब यह खबर आ रही है कि सुधीर की मौत हो चुकी है। सुधीर के मामा ने इस बात की पुष्टि की है।

B.N College Student Dead: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है। पटना स्थित B.N College के छात्र सुधीर की मौत हो गई है। बीएन कॉलेज में मंगलवार को भारी बवाल हुआ था। इस दौरान छात्रावास में जमकर बमबाजी की गई थी। इस बमबाजी में सुधीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जानकारी सामने आई थी कि तल्ले की सिलिंग गिरने वजह से सुधीर का सिर खुल गया था। पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सुधीर को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। अब यह खबर आ रही है कि सुधीर की मौत हो चुकी है। सुधीर के मामा ने इस बात की पुष्टि की है। बीएन कॉलेज के मृतक छात्र सुधीर के पिता का नाम धर्मेंद्र पाण्डेय है। वो रोहतास जिले के भालुनी के निवासी हैं।
बीएन कॉलेज के अधिकारियों को सुधीर कुमार के निधन की सूचना मिल गई है। इसके बाद कॉलेज को बंद कर दिया गया है। धीरे-धीरे घटना की जानकारी होने के साथ ही कुछ अन्य छात्र मेदांता हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। घटनास्थल पर बीएन कॉलेज के दोनों छात्र प्रतिनिधि पहले से पहुंचे हुए हैं। सुधीर की मौत के बाद उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को हो गई है और विश्वविद्यालय प्रशासन भी जल्द इस घटना पर कुछ आगे का निर्णय लेने पर विचार कर रही है।
बीएन कॉलेज में क्या हुआ…
पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध बी.एन. कॉलेज के परिसर में मंगलवार को दो छात्र गुटों के बीच कहासुनी के बाद देसी बम फेंके गए थे। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया था कि घायल छात्र रोहतास जिले का रहने वाला है। पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे उस समय हुई जब छात्र परीक्षा दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि कॉलेज के परीक्षा भवन के गलियारे में अचानक बम विस्फोट हुआ, जिससे विद्यार्थियों में भगदड़ मच गई। अधिकारी ने बतायाथा कि कुछ ही मिनटों बाद दूसरा बम कॉलेज गेट के पास फेंका गया, जिससे लोहे की ग्रिल गिर गई और एक छात्र उसकी चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल छात्र को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दिन में दो छात्र गुटों के बीच तीखी बहस हुई थी। माना जा रहा है कि उसी विवाद के चलते यह हमला हुआ। उन्होंने बताया था कि बमबाजी को मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।