बांका : सुईया क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी, खिजुरिया से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
बांका के सुईया क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी की। धर्मशिला घाट के पास खिजुरिया गांव में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर और टेलर को जप्त किया गया। चालक अंधेरे का फायदा...

बांका। सुईया क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। विगत रात्री विशेष छापेमारी अभियान के तहत धर्मशिला घाट से सटे ग्राम खिजुरिया में एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर एवं टेलर को प्रशासन ने विधिवत रूप से जप्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि खिजुरिया गांव के समीप रात के अंधेरे में अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। प्रशासनिक दबिश को देखते हुए चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।
हालांकि, बालू लदे ट्रैक्टर एवं टेलर को जप्त कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।