भोपाल से मिला बड़ा ऑर्डर, 20 मई से रोजाना 4.5 टन भेजी जाएगी लीची
भोपाल के एक बड़े फल कारोबारी ने कांटी के लीची व्यापारी से 20 मई से प्रतिदिन 45 क्विंटल लीची का आर्डर दिया है। यह करार पूरे सीजन तक रहेगा। मीनापुर में 17 मई से लीची की तुड़ाई होगी और दिल्ली के लिए भेजी...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भोपाल के एक बड़े फल कारोबारी ने बुधवार को कांटी के लीची व्यापारी को बड़ा आर्डर दिया है। शहबाजपुर के व्यापारी बबलू शाही ने बताया कि भोपाल के कारोबारी ने कांटी के लीची बागानों का निरीक्षण करने के बाद आर्डर दिया है। उनसे करार हुआ है कि 20 मई से प्रतिदिन सड़क मार्ग से 45 क्विंटल लीची भोपाल भेजनी है। यह करार पूरे सीजन तक रहेगा। शुरू में शाही लीची और इसके बाद चाइना लीची भेजी जाएगी। लीची की कीमत भोपाल भेजने से एक दिन पूर्व की रहेगी। जैसा बाजार भाव रहेगा उसी के अनुसार लीची की कीमत रहेगी।
इधर, मीनापुर के व्यापारी सुबोध कुमार ने बताया कि हमारे यहां 17 मई से लीची की तुड़ाई होगी। उसी दिन से प्रतिदिन दिल्ली भेजी जाएगी। वहां से व्यापारियों का ऑर्डर आना शुरू हो गया है। इधर, लखनऊ के मोही ग्रुप के निदेशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि वह 18 मई को मुजफ्फरपुर आएंगे। उनका इसबार 50 टन लीची बाहर भेजने का लक्ष्य है। इसमें दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु के अलावा खाड़ी के देशों में लीची भेजने की तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।