मड़वन के तीन गांव 48 घंटे से अंधेरे में
मड़वन के बरौना, मठिया और पानापुर गांव 48 घंटे से बिजली कटने से परेशान हैं। आंधी और बारिश के बाद से बिजली नहीं आई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और दैनिक कार्य में कठिनाइयाँ आ रही हैं।...

मड़वन। प्रखंड के बरौना, मठिया व पानापुर अख्तियारपुर 48 घंटे से अंधेरे में है। सोमवार की रात आयी आंधी व बारिश के बाद से इन तीनों गांवों में बिजली नहीं है। इस भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा कई बार शिकायत की गई। बावजूद विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया गया है। पूर्व मुखिया तारकेश्वर गिरि, चितरंजन राय, संजय पासवान ने चेतावनी दी है कि जल्द ही बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
इसके अलावा मोबाइल चार्ज और दैनिक कार्य में भी लोगों को कठिनाई हो रही है। कनीय अभियंता राजीव कुमार को फोन किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।