Officers should come to office on time work responsibly Nitish inspected the Home and Disaster Department अधिकारी टाइम पर आएं ऑफिस, जिम्मेदारी से करें काम; नीतीश ने गृह और आपदा विभाग का किया निरीक्षण, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsOfficers should come to office on time work responsibly Nitish inspected the Home and Disaster Department

अधिकारी टाइम पर आएं ऑफिस, जिम्मेदारी से करें काम; नीतीश ने गृह और आपदा विभाग का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटेल भवन पहुंचकर गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कहा कि सभी लोग समय पर कार्यालय आकर अपने कार्यों का बेहतर ढंग से निपटारा करें। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करें।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 14 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारी टाइम पर आएं ऑफिस, जिम्मेदारी से करें काम; नीतीश ने गृह और आपदा विभाग का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार पुलिस पर लोगों का पूरा भरोसा है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वे लोगों के इस भरोसे पर खरा उतरें। मुख्यमंत्री बुधवार को पटेल भवन पहुंचकर गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने द्वितीय तल पर गृह विभाग स्थित अपने कक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य की कानून व्यवस्था एवं पुलिसिंग गतिविधि की बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग समय पर कार्यालय आकर अपने कार्यों का बेहतर ढंग से निपटारा करें। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करें।

मुख्यमंत्री राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र भी गए और वहां की व्यवस्थाओं तथा कार्य पद्धतियों की जानकारी ली। इस दौरान विकास आयुक्त एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि यह केन्द्र 24 घंटे संचालित रहता है। इस केन्द्र से राज्य के मौसम, तापमान एवं आपदा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी मिलती है।

ये भी पढ़ें:लालू की सेहत की चिंता करें, नीतीश कुमार की नहीं; तेजस्वी पर जेडीयू का पलटवार
ये भी पढ़ें:नीतीश को एनडीए का संयोजक बनाने की मांग, जेडीयू सांसद ने बीजेपी को दे दी टेंशन
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को नसीहत ना दें ममता बनर्जी, बंगाल सीएम को जदयू ने क्यों दी सलाह?

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत उपयोगी केन्द्र है। इसका संचालन बेहतर ढंग से करते रहें ताकि राज्य के लोगों को इसका लाभ मिलता रहे। मुख्यमंत्री ने पांचवें तल स्थित बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विभिन्न भागों का जायजा लिया। इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सदस्य एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्राधिकरण के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को आपदा से बचाव के लिये आप सब बेहतर ढंग से कार्य करते रहें।

मुख्यमंत्री के समक्ष आगजनी से बचाव के लिए जन जागरूकता को लेकर बनाए गए वीडियो गीत भी प्रस्तुत किया। मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, सांसद संजय कुमार झा, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, प्राधिकरण के सदस्य पी.के. राय, कौशल कुमार मिश्र, नरेन्द्र कुमार सिंह व प्रकाश कुमार, डीजीपी विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि मौजूद रहे।