Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Begins Evaluation of 35 000 Compartmental Exam Copies
मैट्रिक कंपार्टमेंटल की 35 हजार कॉपियों की शुरू हुई जांच
मुजफ्फरपुर में मैट्रिक कंपार्टमेंटल की 35 हजार कॉपियों की जांच बुधवार से शुरू हुई। पहले दिन 12-25 फीसदी कॉपियां जांची गईं। मूल्यांकन केंद्र बीबी कॉलेजिएट और प्रभात तारा स्कूल में स्थापित किए गए हैं,...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 11:56 PM

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक कंपार्टमेंटल की 35 हजार कॉपियों की जांच जिले में बुधवार से शुरू की गई। जिले में दो केन्द्रों पर पहले दिन 12-25 फीसदी कॉपियां जांची गई। जिले में बीबी कॉलेजिएट और प्रभात तारा स्कूल में मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। बीबी कॉलेजिएट में 18768 कॉपियां और प्रभात तारा स्कूल में 17139 कॉपियां जांची जानी है। हालांकि, पहले दिन हिन्दी, गणित समेत कई विषयों के बंडल नहीं खुले। कई एमपीपी ने अब तक योगदान नहीं दिया है। इन सभी से सप्ष्टीकरण मांगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।