Mamata Banerjee should not give advice to Nitish Kumar, why did JDU give advice to Bengal CM? नीतीश कुमार को नसीहत ना दें ममता बनर्जी, बंगाल सीएम को जदयू ने क्यों दी सलाह?, Prateik Babbar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsnull न्यूज़Mamata Banerjee should not give advice to Nitish Kumar, why did JDU give advice to Bengal CM?

नीतीश कुमार को नसीहत ना दें ममता बनर्जी, बंगाल सीएम को जदयू ने क्यों दी सलाह?

  • दरअसल वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद की हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में उन्होंने नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू को भी लपेटने की कोशिश की। इस पर जेडीयू ने पलटवार किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 17 April 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश कुमार को नसीहत ना दें ममता बनर्जी, बंगाल सीएम को जदयू ने क्यों दी सलाह?

वक्फ बिल को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा पर बिहार में सियासत सुलग गई है। नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू को लेकर दिए गए ममता बनर्जी के बयान पर जनता लद यूनाइटेड गर्म हो गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने ममता बनर्जी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को ममता बनर्जी कोई नसीहत नहीं दें तो अच्छा होगा।

दरअसल वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद की हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में उन्होंने नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू को भी लपेटने की कोशिश की। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू इस में चुप्पी साध रखे हैं। इसे सब लोग देख रहे हैं। उन्होंने वक्फ बिल पर जेडीयू की ओर से नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी को जेडीयू द्वारा समर्थन देने की भी चर्चा की।

ये भी पढ़ें:ममता देश की नई जिन्ना; वक्फ पर लोगों को गुमराह कर रहीं; TMC पर भड़के तरुण चुघ

इस पर जदयू के कई नेता भड़क गए हैं। पार्टी के मुख्य प्रवता नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि दीदी नीतीश कुमार को नसीहत नहीं दें। बिहार में अमन चैन बहाल है जबकि वेस्ट बंगाल का हाल पूरा देश देख रहा है। नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में कोई बड़ा सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई जबकि बंगाल में की घटनाएं हुईं। नीतीश कुमार जी को कम से कम ममता बनर्जी को नसीहत देने की जरूरत नहीं है। बीजेपी के नेता रामकृपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि बंगाल में जो इतना खून खराबा हो रहा है वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संरक्षण में हो रहा है।

ये भी पढ़ें:लंदन में बोलीं बंगाल CM ममता बनर्जी, बिहार में सुलगी सियासत;BJP गुस्से में क्यों

दरअसल वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुर्शिदाबाद इन दिनों जल रहा है। कई दिनों से जारी हिंसा की वजह के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हिंसा की आगर मुर्शिदाबाद से निकलकर दक्षिण 24 परगना तक पहुंच गई। कई लोगों की हत्या कर दी गई। बड़ी संख्या में हिंदू आबादी भागकर पड़ोसी देश झारखंड पहुंचे हैं। वहां की हिंसा की आंच से बिहार की सियासत गरमा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।