Mamata Banerjee is the new Jinnah of the country She is misleading people on Waqf BJP Tarun Chugh gets angry at TMC ममता बनर्जी देश की नई जिन्ना; वक्फ पर लोगों को गुमराह कर रहीं; टीएमसी पर भड़के बीजेपी के तरुण चुघ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Mamata Banerjee is the new Jinnah of the country She is misleading people on Waqf BJP Tarun Chugh gets angry at TMC

ममता बनर्जी देश की नई जिन्ना; वक्फ पर लोगों को गुमराह कर रहीं; टीएमसी पर भड़के बीजेपी के तरुण चुघ

पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तुलना जिन्ना से कर दी है। उन्होने कहा कि ममता देश में नई जिन्ना बनकर उभरी हैं। और वक्फ अधिनियम को लेकर लोगों को गुमराह कर रही हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
ममता बनर्जी देश की नई जिन्ना; वक्फ पर लोगों को गुमराह कर रहीं; टीएमसी पर भड़के बीजेपी के तरुण चुघ

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' स्नेह मिलन कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश की नई जिन्ना करार दिया। उन्होने आरोप लगाया कि ममता वक्फ अधिनियम को लेकर लोगों को गुमराह कर रही हैं।

तरुण चुघ ने कहा कि ममता देश में नई जिन्ना बनकर उभरी हैं। टीएमसी कार्यकर्ता राज्य में अव्यवस्था फैला रहे हैं, और ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण दे रही हैं। और वक्फ अधिनियम को लेकर लोगों को गुमराह कर रही हैं। वक्फ अधिनियम को संसद द्वारा पारित किया जा चुका है, और यह देशभर में लागू है। भारत एक संघीय ढांचे पर चलता है और संसद सर्वोच्च संस्था है। ममता बनर्जी को समझ लेना चाहिए, कि देश संविधान से चलता है, लोगों को गुमराह न करें।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस और RJD का बेमेल गठबंधन, तराजू पर दोनों मेंढक की तरह हैं: दिलीप जायसवाल

वहीं बीजेपी की स्नेह मिलन कार्यशाला को संबोधित करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि भारत की शक्ति उसकी विविधता में है। हम सबको मिलकर इस विविधता को एकता के सूत्र में बांधना है। 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारी साझी जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखू भाई दालसानिया , केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश दुबे सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।