Saif Ali Khan 5 Blockbuster Films Rejected By Salman Khan Hrithik Roshan Akshaya Kumar Race Ham Tum Om Kara Full list he सैफ अली खान की वो 5 फिल्में जिसे बड़े स्टार्स ने कर दिया था रिजेक्ट, रिलीज के बाद हुईं ब्लॉकबस्टर
Hindi Newsफोटोमनोरंजनसैफ अली खान की वो 5 फिल्में जिसे बड़े स्टार्स ने कर दिया था रिजेक्ट, रिलीज के बाद हुईं ब्लॉकबस्टर

सैफ अली खान की वो 5 फिल्में जिसे बड़े स्टार्स ने कर दिया था रिजेक्ट, रिलीज के बाद हुईं ब्लॉकबस्टर

  • बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं।

Priti KushwahaThu, 17 April 2025 10:14 AM
1/7

सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने पर्दे पर  कई तरह  के  रोल को जिया है। सैफ ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।

2/7

सैफ अली खान की फिल्में

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में ऐसी हैं,  जो पहले दूसरे स्टार्स को ऑफर हुई थी। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में...

3/7

रेस

अब्बास-मस्तान की फिल्म रेस में सैफ अली खान का रोल पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी। उनके मना  करने के बाद ये रोल सैफ की झोली में गिरी, जो बाद में सुपरहिट फिल्म साबित हुई।

4/7

कल हो ना हो

सैफ अली खान के साथ इस मूवी में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे। बता दें कि सैफ से पहले ये रोल सलमान खान को ऑफर हुई थी।

5/7

हम तुम

सैफ की एक और हिट मूवी हम तुम  भी किसी और के छोड़ने के बाद उनकी  झोली में आई थी। ये फिल्म सैफ से पहले विवेक ओबेरॉय को ऑफर हुई थी।

6/7

दिल चाहता है

इस मूवी के लिए सैफ नहीं बल्कि ऋतिक रोशन पहली पसंद थे। उनके मना करने के बाद समीर का रोल सैफ ने प्ले किया।

7/7

ओमकारा

इस फिल्म में लड़का त्यागी के कैरेक्टर को कोई कैसे भूल सकता है। इस रोल में सैफ ने अपनी पूरी जान डाल दी थी, लेकिन क्या आप जानत हैं ये रोल पहले मनोज बाजपेयी को ऑफर हुआ था।