Baghpat Police Arrest Youth with 170 Grams of Narcotic Tablets Heading to Goa बागपत : गोवा में नशे की टेबलेट बेचने जा रहा आरोपी गिरफ्तार, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBaghpat Police Arrest Youth with 170 Grams of Narcotic Tablets Heading to Goa

बागपत : गोवा में नशे की टेबलेट बेचने जा रहा आरोपी गिरफ्तार

Bagpat News - बागपत में दोघट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास 170 ग्राम नशे की टेबलेट मिली। आरोपी समीर मलिक ने बताया कि वह गोवा में महंगे दाम पर नशे की टेबलेट बेचता था। पुलिस ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 17 April 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
बागपत : गोवा में नशे की टेबलेट बेचने जा रहा आरोपी गिरफ्तार

बागपत। दोघट पुलिस ने नशे की टेबलेट गोवा बेचने के लिए जा रहे आरोपी युवक को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। उसके पास 170 ग्राम नशे की टेबलेट बरामद हुई है। आरोपी युवक को कोई में पेश किया। बताया कि आरोपी गोवा में नशे की टेबलेट महंगी बेचता था। दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पुसार बस स्टैंड चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। दोघट मार्ग पर एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। पूछताछ में उसने अपना नाम समीर मलिक पुत्र राजू मलिक निवासी घासी पुरा हुसैनपुर थाना बोपुरा जनपद मुजफ्फरनगर बताया। उसके पास से 170 ग्राम साइकोट्रापिक (एलप्रोजोलम)की टेबलेट मिली है। युवक ने बताया कि वह गोवा में नौकरी करता है तथा साइकोट्रापिक (एलप्रोजोलम) टेबलेट सस्ती दाम पर खरीद कर गोवा लेकर पार्टियों में बेच देता था जहां उसे गोलियों की कीमत अच्छी मिलती थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।