राजस्थान में सूर्यदेव के तीखे तेवर, कई जिलों में लू तो कहीं बारिश का अलर्ट; अगले 24 घंटे में यहां आंधी के आसार
Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों गर्मी अपने पूरे तेवर दिखा रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों गर्मी अपने पूरे तेवर दिखा रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सूर्य देव के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं और लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के लिए लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी की चेतावनी दी गई है।
राज्य के सबसे गर्म जिलों में जैसलमेर का नाम सबसे ऊपर है, जहां तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। इसके अलावा बाड़मेर में 44.5, फलौदी में 44.8, बीकानेर में 44.2 और श्रीगंगानगर में 44.3 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है। चित्तौड़गढ़ में भी पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। इन जिलों में तेज गर्मी से आम जनजीवन बेहाल है।
लोग गर्मी से राहत पाने के लिए घरों से पानी की बोतलें लेकर निकल रहे हैं और अधिकतर लोग दोपहर के समय घरों में रहना ही बेहतर समझ रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने कुछ जिलों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के संकेत भी दिए हैं। बारां, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर और डूंगरपुर जिलों में आज तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। इन इलाकों में मौसम थोड़ा सुहाना रह सकता है और तेज गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक राधे श्याम शर्मा का कहना है कि 18 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। इससे इन क्षेत्रों के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
दूसरी ओर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर जैसे जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। यहां लू चलने की संभावना बनी हुई है और लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।