लक्ष्य 101 का, अब तक काम एक भी आंगनबाड़ी केंद्र का पूरा नहीं हुआ
Hardoi News - हरदोई में 2022-23 के वित्तीय वर्ष में चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इससे करीब 10,000 बच्चे सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों में नाराजगी है और विकास खंड अधिकारियों...

हरदोई। वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाने में जिम्मेदारों के पसीना छूट रहा है। करीब तीन साल बीत जाने के बाद भी योजना के तहत एक भी केंद्र बनकर तैयार नहीं हो सका है। इससे करीब 10 हजार बच्चे सरकारी सुविधा का लाभ मिलने से वंचित हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। विकास खंड क्षेत्र के अधिकारियों की सुस्ती का खामियाजा कुपोषित बच्चों व धात्री महिलाओं को चुकाना पड़ रहा है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ चयनित नौ में से किसी भी ब्लाक में अब तक एक भी केंद्र बनकर तैयार नहीं हो सका है। इससे कहीं अतिरिक्त कक्षा कक्ष तो कहीं किराए के भवन में रहना पड़ रहा है। पोषाहार सुरक्षित रखने में भी दिक्कतें हो रही हैं। विभागीय जिम्मेदारों का कहना है कि बजट की कमी नहीं है। क्षेत्र पंचायतों को तेजी से काम कराने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन उदासीना बरती जा रही है। एक आंगनबाड़ी केंद्र पर औसतन सौ बच्चे तक लाभांवित होते हैं। ऐसे में इन केंद्रों के पूरे हो जाने पर 10 हजार बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं कार्यकत्रियों को पोषाहार सुरक्षित रखने के लिए उपयुर्क्त स्थल मिल सकेगा।
किस ब्लाक में कितने केंद्र स्वीकृत हैं
हरियांवा में सात, संडीला में 14, शाहाबाद में नौ, मल्लावां में 11, भरखनी में छह, बेहन्दर में 23, अहिरोरी में छह, कछौना में छह, बिलग्राम में 19 आंगनबाड़ी केंद्र बनने हैं।
इनकी सुनिए
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि खंड विकास अधिकारियों से हर सप्ताह प्रगति ली जा रही है। ब्लाक की सीडीपीओ को भी जिम्मेदारी दी गई है कि समस्त आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण शुरू कराकर जल्द पूरा कराने का प्रयास करें। अधिकतर जगह काम फिनिशिंग स्तर तक पहुंच चुका है लेकिन पूर्णतया काम न होने के कारण इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। काम पूरा होन के बाद ही भवन को हैंडओवर किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।