ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार संवर्धन ग्रामोद्योग के लिए किया प्रेरित
Chitrakoot News - चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में बलराम महाविद्यालय मिर्जापुर के छात्र-छात्राओं ने कृषि आधारित उद्योगों का दौरा किया। उन्होंने बेकरी, मसाला, खाद्य प्रसंस्करण आदि के बारे में...
चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थाान के उद्यमिता विद्यापीठ में केंद्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से कृषि आधारित उद्योगों की जानकारी लेने बलराम महाविद्यालय मिर्जापुर के छात्र-छात्राओं का दल पहुंचा। छात्र-छात्राओं ने बेकरी, मसाला, खाद्य प्रसंस्करण, तेल-घानी, आटा दलिया व चिप्स मेकिंग इकाई का भ्रमण कर जानकारी ली। उनको ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार संवर्धन एवं ग्रामोद्योग के लिए प्रेरित किया गया। समाज शिल्पी दंपति प्रभारी डॉ. अशोक पांडेय ने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया कि राष्ट्रऋषि भारत रत्न नाना जी देशमुख ने उद्यमिता विद्यापीठ में उत्पादन सह प्रशिक्षण के तहत मॉडल यूनिट स्थापित किए हैं। इससे विभिन्न स्थानों से आने वाले लोगों को अपने क्षेत्र में उद्योग लगाना एवं उसमें कच्चे माल से उत्पाद तैयार करने की जानकारी दी जा रही है। खादी ग्रामोद्योग आयोग प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य मनोज सैनी ने कहा कि गांव में प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है। ऐसा एक भी गांव नहीं है, जहां कोई न कोई उपयोगी कच्चा माल उपलब्ध न हो। उपलब्ध कच्चे माल से वहीं तैयार माल में रूपांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करना आर्थिक समस्याओं के निराकरण का सर्वोत्तम उपाय है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के प्रशिक्षक रमाशंकर शुक्ल ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी। छात्रों ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह लोग लघु अवधि के विभिन्न प्रशिक्षण को प्राप्त कर विस्तृत जानकारी लेंगे। इसके बाद वह लोग नौकरी खोजने की जगह नौकरी देने वाले बनेंगे। इस दौरान बलराम महाविद्यालय के डॉ. शाह आलम, डॉ. अजय सिंह, रमाशंकर शुक्ल, कृष्ण कुमार पांडेय, नागेंद्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।