छह दिन से बिजली गुल सूख रही घुईयां की फसल
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में आंधी के कारण बिजली के पोल टूट गए हैं, जिससे नलकूप की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। छह दिन बीतने के बाद भी सुधार नहीं हुआ है, जिससे घुईया की फसल सूखने लगी है। किसान समय पर बिजली बिल भरते...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। आंधी बारिश आने की वजह से बिजली के पोल टूट गए थे। छह िदन बीत जाने के बाद भी इनको ठीक नहीं कराया गया है। इससे दर्जनों गांव में सैकड़ों बीघा घुईया की फसल सूख रही है। इससे किसान परेशान है। ग़ुतासी बिजली फीडर से घरेलू और नलकूप की बिजली की आपूर्ति अलग अलग होती है। आंधी के बाद घरेलू बिजली की आपूर्ति शुरू करा दी गई लेकिन अभी तक नलकूप के लिए होने वाली बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं कराई गई है। इससे तैयार हो रही फसलों पर संकट के बादल मंडरा रहे है। किसान इंद्रजीत राजपूत, अनवर खान ने बताया कि वह समय से बिजली बिल भरते है लेकिन इसके बाद भी एक सप्ताह का समय हो गया लेकिन नलकूप की बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं कराई गई है। खेतों में इस समय घुइया की फसल तैयार हो रही है। घुइया की फसल में हर तीसरे दिन सिंचाई करनी होती है। गर्मी के सीजन में बिजली की आपूर्ति नहीं होने से घुइया की फसल बर्बाद होने लगी है। किसानों ने बताया कि अगर शुक्रवार दोपहर तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं कराई गई तो सैकड़ों की संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर फसल बर्बाद होने का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराने का काम करेंगे और फसल के मुआवजे की मांग करेंगे। जेई ने बताया हाइड्रा नहीं मिल रहा है इसलिए बिजली आपूर्ति शुरू नहीं कराई जा सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।