Truck Driver Assaulted by Police Over False Loan Claims in Uttarakhand फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों के साथ मिलकर सिपाही ने ड्राइवर को सताया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTruck Driver Assaulted by Police Over False Loan Claims in Uttarakhand

फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों के साथ मिलकर सिपाही ने ड्राइवर को सताया

Shahjahnpur News - असम से उत्तराखंड के सितारगंज में यूकेलिप्टस की लकड़ी लेकर जा रहे ट्रक चालक इस्लाम को रेपो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने रोका। पुलिस ने चालक के साथ गाली-गलौज और पिटाई की। जांच में बकाया किश्त का पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 18 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों के साथ मिलकर सिपाही ने ड्राइवर को सताया

खुटार, संवाददाता। असम से उत्तराखंड के सितारगंज में यूकेलिप्टस की लकड़ी भरकर जा रहे ट्रक चालक को रेपो फाइनेंसर कर्मियों ने खुटार तिकुनियां मार्ग पर गुरुवार को दोपहर एक रोक लिया और ट्रक का बकाया किश्त दिखाकर धमकाने लगे। फाइनेंस कर्मियों ने यूपी 112, डायल पुलिस को सूचना देकर बुला लिया, जहां एक सिपाही ने ट्रक चालक से गाली-गलौज और मारपीट की, उसे हवालात में बंद कर दिया। जांच में पता चला कि ट्रक पर कोई किश्त बकाया नहीं है। इसके बाद पुलिस ने जबरन राजीनामा कराकर उसे छोड़ दिया। ट्रक चालक का आरोप है कि सिपाही ने गाली-गलौज और पिटाई की। जबरन राजीनामा करा दिया, जबकि ट्रक में रखे 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। ट्रक चालक ने उच्चाधिकारियों से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

पीलीभीत के मोहल्ला सरफराज खां निवासी इस्लाम ने बताया कि वह ट्रक चलाता है। वह असम से उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के कस्बा सितारगंज में ट्रक से यूकेलिप्टस की लकड़ी भरकर लेकर जा रहा था। गुरुवार दोपहर एक बजे तिकुनियां चौराहा पर रेपो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने उसे रोक लिया और ट्रक की बकाया धनराशि की बात को लेकर विवाद किया। कंपनी के कर्मियों ने डायल 112 डायल पुलिस को सूचना दे दी तो पुलिस पहुंच गई। ट्रक चालक इस्लाम का आरोप है कि डायल पुलिस पर तैनात एक सिपाही ने गाली-गलौज की। विरोध पर पिटाई कर दी। सिपाही उसे पकड़कर गाड़ी से थाने ले आया और हवालात में बंद कर दिया। फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के जांच करने पर ट्रक पर बकाया धनराशि नहीं निकली तो मामला बैकफुट पर आया। मामले को रफा दफा करने के लिए कंपनी के कर्मचारी और पुलिस उस ट्रक चालक को समझाने लगे। साथ ही ट्रक चालक से पुलिस ने राजीनामा लिखवा कर छोड़ दिया। ट्रक चालक इस्लाम का आरोप है कि ट्रक में केबिन रखें उसके 25 हजार रुपये निकाल लिए गए है और सिपाही ने गाली गलौज व पिटाई भी की। इसके बाद इस्लाम ट्रक लेकर सितारगंज की ओर चला गया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रतिराम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर गंतव्य को रवाना हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।