मरीज के दो मोबाइल चोरी,घटना सीसीटीवी में कैद
Firozabad News - मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या अस्पताल में बुधवार रात दो युवकों ने एक महिला मरीज के दो मोबाइल चुरा लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मरीज और उनके तीमारदारों में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने...

मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या अस्पताल में बुधवार की रात दो युवकों ने महिला मरीज के दो मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाने में चोरी के बारे में तहरीर दी गई है। मेडिकिल कॉलेज के सौ शैय्या अस्पताल में ओटी कॉम्प्लेक्स के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में 16 अप्रैल की मध्य रात्रि कुछ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने वार्ड में भर्ती पूजा पत्नी विजय कुमार के बेड पर रखे दो मोबाइल चोरी कर लिए। फोन चोरी कर चोर वहां से भाग गए। फोन चोरी होने का पता चलते ही मरीज व उसके तीमारदार हैरत में पड़ गए। वार्ड में हड़कंप मच गया। चोरी का पता चलते ही अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात गार्ड व चिकित्सक मौके पर पहुंचे। वार्ड में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। कमरे में चोरी की वारदात साफ नजर आई। प्राचार्य योगेश गोयल ने मामले में कार्यवाही की बात कही है। चोरी की तहरीर दी गई है। सौ सैय्या अस्पताल के कुछ ही दूरी पर इमरजेंसी में पुलिस चौकी है। दर्जनों गार्ड्स हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।