पालिका की खाली जमीन पर बनेगा खेल का मैदान
Bijnor News - पालिका बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट आम सहमति से पारित किया गया, जिसमें 27 करोड़ 70 लाख रूपए की आय और 27 करोड़ 65 लाख रूपए का व्यय निर्धारित किया गया। विकास कार्यों में दुकानें, खेल का...

पालिका बोर्ड की बैठक में वित्तीय 2025-26 का आर्थिक बजट आम सहमति से पारित किया गया। बजट के तहत 27 करोड़ 70 लाख 28 हजार 600 रूपए की आय के विपरीत 27 करोड़ 65 लाख 45 हजार रूपए व्यय का प्रावधान किया गया। बैठक में पालिका की खाली भूमि पर दुकानें तथा युवाओं के लिए खेल का मैदान बनाए जाने सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मंथन किया गया। तमाम मुद्दों पर मंथन तथा आपसी विचार-विमर्श के बाद बैठक में हैंडपंप, वाटर कूलर, पाइप लाइनों की लीकेज, मरम्मत और विस्तार, सड़कों के निर्माण, नालियों के क्षतिग्रस्त चैनल, स्लेब और नालियों की मरम्मत तथा स्ट्रीट लाइटें लगवाने, दो स्वागत द्वारों का निर्माण कराने सहित नगर पालिका के सीमा विस्तार सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किए गए।
सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा गरीब और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 27 करोड़ 70 लाख रूपए की आय का वार्षिक बजट ध्वनिमत से पारित किया गया। पालिकाध्यक्ष तबस्सुम की अध्यक्षता तथा ईओ एसपी सिंह के संचालन में आयोजित पालिका बोर्ड की बैठक में संजीव कुमार लेखाकार सहित सभासद रियासतुल्ला, शेख इमरोज़, डॉ. शाहिद हुसैन, मुकीब खां सूरी, कादिर अंसारी, रिजवान हसन, नीतू पंवार, नाजमा, उमेश कुमार, कृपा गुप्ता, यास्मीन खातून, मेहराज बानो, बेबी देवी, शाहनवाज सिद्दीकी, अफरोज जहां तथा शाहिन परवीन मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।