Hajipur District Bar Association Elections 68 Nomination Papers Validated for Key Positions विधिज्ञ संघ चुनाव: स्क्रुटनी में सभी नामांकन पत्र वैध, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsHajipur District Bar Association Elections 68 Nomination Papers Validated for Key Positions

विधिज्ञ संघ चुनाव: स्क्रुटनी में सभी नामांकन पत्र वैध

अध्यक्ष, सचिव सहित 10 पदों के लिए 68 नामांकन पत्र दाखिल किए गए अध्यक्ष, सचिव सहित 10 पदों के लिए 68 नामांकन पत्र दाखिल किए गएअध्यक्ष, सचिव सहित 10 पदों के लिए 68 नामांकन पत्र दाखिल किए गएअध्यक्ष, सचिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 18 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
विधिज्ञ संघ चुनाव: स्क्रुटनी में सभी नामांकन पत्र वैध

अध्यक्ष, हाजीपुर। निज संवाददाता जिला विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष 10 पदों के लिए 68 अधिवक्ताओं के द्वारा दायर किए गए नामांकन पत्रों की गुरुवार को स्क्रुटनी हुई। इस दौरान सभी पदों के लिए दायर किए गए 68 नामांकन पत्र वैध पाए गए। इसी तरह चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापसी का काम पूरा होने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची विधिज्ञ संघ की ओर से जारी कर दी जाएगी। 19 अप्रैल को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित है। नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष व सचिव सहित सभी पदों के लिए कितने उम्मीदवार बच गए हैं, यह साफ हो जाएगा। लोक अभियोजक के पुत्र सचिव पद के किया नामांकन लोक अभियोजक वीरेन्द्र नारायण सिंह के पुत्र अधिवक्ता विकास कुमार सिंह उर्फ लाल ने विधिज्ञ संघ चुनाव में सचिव पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। विकास कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए शुरू से आवाज उठाता रहा हूं। आगे भी अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने बताया कि मेरे पिता वीरेन्द्र नारायण सिंह ने भी विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष पद पर रह कर अधिवक्ताओं की समस्याओं पर निदान कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।