Raising Awareness on Acute Encephalitis Syndrome AES in Hajipur चमकी का लक्षण दिखते ही पहुंचाए अस्पताल : डॉ. गुड़िया, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsRaising Awareness on Acute Encephalitis Syndrome AES in Hajipur

चमकी का लक्षण दिखते ही पहुंचाए अस्पताल : डॉ. गुड़िया

पेज तीन पर फ्लायर...ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चौपाल का आयोजन किया जा रहा बच्चों को चमकी (एईएस) से बचाव के लिए चमकी के लक्षण का विस्तार से जानकारी दी हाजीपुर, एक प्रतिनिधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 18 April 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
 चमकी का लक्षण दिखते ही पहुंचाए अस्पताल : डॉ. गुड़िया

हाजीपुर, एक प्रतिनिधि एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण इकाई से जुड़े पदाधिकारी आमजनों को एईएस से बचाव के लिए जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं। वैशाली प्रखंड के अबुल हसन पंचायत के अबुआ गांव स्थित सामुदायिक भवन में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। जिला वीबीडीसीओ डॉ. गुड़िया कुमारी ने चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बच्चों के परिजनों को चमकी बुखार (एईएस) से बचाव के लिए चमकी के लक्षण का विस्तार से जानकारी दी। एईएस के लक्षण दिखते ही बिना विलंब 102 एम्बुलेंस या किसी अन्य वाहनों से नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार का असर रात को ज्यादा दिखती है। तेज बुखार व बच्चों के बेहोश हो जाता है। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार से बचाव के लिए बच्चों को धूप में जाने से रोकने की जरूरत है और बगीचे में कच्चे एवं अध पके पेड़ से गिरे आम-लीची के फल खाने नहीं दें। डॉ. गुड़िया ने कहा कि बच्चे को भरपेट खाना खिलाए और रात को खाना खिलाकर ही सुलाने को कहा गया। इसी तरह बचाव को लेकर शरीर ढ़कने वाले कपड़े पहनाने, रात में सोने से पहले बच्चों को भरपेट खाना खिलाए। डॉ. गुड़िया ने जपानी इंसेफलाइटिस से बचाव के लिए भी अभिभावकों को जानकारी देकर जागरूक की। उन्होंने कहा कि जपानी इंसेफलाइटिस से बचाव के लिए बच्चों को 09 माह एवं 16 माह में टीका अवश्यक लगवाएं। खिलाओ, जगाओ और डॉक्टर को दिखाओ इस चौपाल में कार्यक्रम में वीबीडीसीओ राजीव कुमार ने चमकी से बचाव के लिए तीन मूल मंत्र खिलाओ, जगाओ और लक्षण दिखने पर तुंरत अस्पताल पहुंचाने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चो को सोते समय रात को देखे की सही से बच्चा सो रहा है कि नहीं। इस संध्या चौपाल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सीमा सरोज, वीबीडीसीओ अमित कुमार, नेहाल कुमार एवं अनिकेत कुमार ने ग्रामीणों के द्वारा बीमारियों के बारे में पूछे गए सवालों का विस्तार से जानकारी दिया। हाजीपुर - 08 - वैशाली प्रखंड के अबुल हसनपुर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में एईएस को लेकर संध्या चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करते जिला वीबीडीसीओ डॉ. गुड़िया कुमारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।