बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले प्रॉपर्टी डीलर के सीने में बदमाशों ने गोलियां उतार दीं
बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 9 बजे एक बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के सीने में तीन गोलियां उतार दीं। गंभीर रूप से घायल शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बिहार के बेतिया में एक प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोडवा टोला वृद्धा आश्रम रोड पर सुबह 9 बजे हुई। सीने के आसपास तीन गोलियां लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए सुरेश यादव (45) इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सुरेश की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सुरेश यादव बरवत परसाइन वार्ड 37 स्थित अपने घर से बेटी की शादी के कार्ड बांटने बाइक से निकले थे। तभी बाइक पर आए दो अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग की।
एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि सुरेश यादव को गोली लगी है। जीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन रेफर करवा कर उन्हें हायर सेंटर ले गए। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वे शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक लेकर घर से निकले थे। जैसे ही वे गोड़वा टोला के समीप पहुंचे, अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी फरार हो गए।
गोली लगने से सुरेश यादव गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में उनके शुभचिंतकों की भीड़ लग गई। जीएमसीएच में एक्सरे करने में देरी का आरोप लगा लोग ने हंगामा किया। इससे कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति बन गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ विवेक दीप जख्मी से पूछताछ करने अस्पताल में पहुंचे। पुलिस ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया। प्रॉपर्टी डीलर की बेटी सुषमा की शादी 5 मई को होनी है। घायल सुरेश के बेटे बुलेट यादव ने योगापट्टी के रमेश महतो एवं बीरबल प्रसाद पर गोली मारने का आरोप लगाया है। घटना का कारण प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का बताया जा रहा है।
बुलेट यादव ने कहा कि दोनों आरोपी ने पूर्व में उनके पिता के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया था। उन लोगों ने व्यवसाय में एक से डेढ़ करोड़ रुपये का घोटाला किया है। रुपये को नहीं देने की नीयत से उनके पिता को गोली मारी गई है। प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव के दो बेटे और तीन बेटियां हैं।