Woman Accuses Husband of Abuse and Attempted Murder Police File Report कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की तीन के खिलाफ रिपोर्ट, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWoman Accuses Husband of Abuse and Attempted Murder Police File Report

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की तीन के खिलाफ रिपोर्ट

Pilibhit News - एक महिला ने अपने पति पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। उसने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। महिला का कहना है कि उसका पति नशेड़ी है और उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 19 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
कोर्ट के आदेश  पर पुलिस ने दर्ज की तीन के खिलाफ रिपोर्ट

एक महिला ने अपने पति पर गलत काम में धकेलने के प्रयास करने का आरोप लगाने के साथ ही मारपीट करने और क्रूरता पूवर्क पिटाई का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज की है। थाना हजारा क्षेत्र की एक महिला ने कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में कहा था कि उसके तीन बच्चे है। आरोप है कि पति नशेडी किस्म का है। जो उसको और बच्चों को गाली गलौज व मारपीट करता रहता है। घर से भगाने के लिए तरह-तरह के आपराधिक षडयंत्र करता रहता है। पति ने अपने दो भाईंयों के साथ मिलकर 20 नवंबर 2024 को उसको बुरी तरह मारा पीटा तथा जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह से जान बचाई। इसके बादआठ जनवरी को कमरे में घुसकर मारा- पीटा और जान से मारने की नियत से बांके से प्रहार किया। जिससे पुत्री का हाथ भी कट गया । पुलिस ने इसमें पति सहित उसके भाईंयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।