बंधा : संदिग्ध परिस्थित में युवती की मौत, गले पर फंदे का निशान
देवघर, प्रतिनिधिरिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा मोहल्ले में शुक्रवार को 18 वर्षीया युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने सदर अस्पताल पहु

देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा मोहल्ले में शुक्रवार को 18 वर्षीया युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को दी। पुलिस इमरजेंसी कक्ष पहुंच जांच में जुटी। परिजनों से पूछताछ कर मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। वहीं डॉक्टर की प्रारंभिक जांच में मृतका के गले में फंदे का निशान पाया गया है, उससे आशंका जताई जा रही है कि घटना आत्महत्या या हत्या की हो सकती है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जानकारी के अनुसार युवती मूल रूप से सारठ थाना क्षेत्र की है। वर्तमान में परिवार के साथ रिखिया थाना के बंधा मोहल्ले में घर बनाकर रह रही थी। उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। ओपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टर्माटम के लिए शवगृह में रखा, लेकिन कुछ देर बाद कई लोग अस्पताल पहुंचे और शव को बिना पोस्टमार्टम कराए लेकर चलते बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।