4 people of same family drowned in Bagmati river Sitamarhi while boarding boat सीतामढ़ी में एक ही परिवार के 4 लोग बागमती नदी में डूबे, नाव पर चढ़ने के दौरान हादसा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़4 people of same family drowned in Bagmati river Sitamarhi while boarding boat

सीतामढ़ी में एक ही परिवार के 4 लोग बागमती नदी में डूबे, नाव पर चढ़ने के दौरान हादसा

सीतामढ़ी जिले के सुप्पी में नाव पर चढ़ने के दौरान एक ही परिवार के 4 लोग बागमती नदी में डूब गए। एक महिला और उसकी बेटी का शव बरामद कर लिया गया है। एक बच्ची की तलाश जारी है। महिला का पति तैरकर बाहर निकल गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 18 April 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
सीतामढ़ी में एक ही परिवार के 4 लोग बागमती नदी में डूबे, नाव पर चढ़ने के दौरान हादसा

बिहार के सीतामढ़ी जिले में शुक्रवार को बागमती नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूब गए। हादसा सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता घाट पर अहले सुबह हुआ। डूबने वालों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं। वहीं, महिला का पति तैरकर बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई। हल्ला होने पर आसपास से लोग जुटे। सूचना पर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला और उसकी एक बच्ची का शव बाहर निकाला गया। दूसरी बेटी अभी लापता है।

मृतकों की पहचान 27 वर्षीय नाजमी खातून, उसकी दो साल की बेटी नायरा खातून के रूप में की गई है। वहीं, 5 साल की बेटी तौसीर खातून को ढूंढने का प्रयास जारी है। मृतक नाजमी के पति मो. तौसीर भी परिवार के साथ डूब गए थे, लेकिन तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। अपने परिवार के बिखरने से तौसीर को गहरा सदमा लगा है। मौके पर जुटे लोग उसे संभालने में जुटे रहे।

ये भी पढ़ें:बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर पर हमला, सीने में दो गोलियां मारीं, हालत नाजुक

लोगों ने बताया कि तौसीर बैरगनिया के चकबा स्थित मजार पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को परिवार संग शामिल होने गया था। कार्यक्रम में शामिल होकर सुबह बाइक से सभी वापस सुप्पी स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अख्ता घाट पर नदी पार करने के लिए नाव पर चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सहित पूरा परिवार नदी में जा गिरा।