भागलपुर : महिला को धमकी दे आभूषण ठगी करने वाले की तलाश जारी
भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को धमकी देकर उसके गहने उतरवाए। महिला के बेटे संजय अग्रवाल ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। बदमाशों ने खुद को पुलिस बताया और सुरक्षा के...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 01:06 PM

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को धमकी देकर उनके गहने उतरवाकर ले भागने वाले की पुलिस तलाश कर रही है। घटना को लेकर महिला के बेटे संजय अग्रवाल ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उन लोगों ने मां को बताया कि वे पुलिस वाले हैं। आभूषण पहनकर निकलना सुरक्षा के लिए खतरा बताया और बुजुर्ग महिला से आभूषण उतरवाकर ले लिया और बदले में प्लास्टिक के सामान कागज में देकर महिला को वापस भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।