महापौर ने की सीएम से मुलाकात, कई मार्गों व मोहल्ला का नाम परिवर्तन करने का किया अनुरोध
महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर काशीपुर में विकास और मोहल्लों के नाम बदलने पर चर्चा की। उन्होंने काशीपुर के कुछ मोहल्लों और मार्गों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने का अनुरोध...
काशीपुर संवाददाता। महापौर दीपक बाली ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की और क्षेत्र के विकास पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उनसे काशीपुर की सनातनी जनता की भावनाओं के अनुरूप तहसील एवं नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मार्गो और मोहल्लो के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने काअनुरोध किया। गुरुवार को महापौर दीपक बाली मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा है कि काशीपुर नगर निगम एवं तहसील के अंतर्गत आने वाले कुछ मोहल्लों और मार्गों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने से जहां एक ओर महापुरुषों का सम्मान बढ़ेगा। वही ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था के प्रतीक स्वरूप स्थलों को जनता जनार्दन की भावनाओं के अनुरूप किए जाने से सनातनी व्यवस्था में विश्वास और विकल्प रहित संकल्प का सर्व समाज में पुरजोर तरीके से मजबूती का एहसास होगा। महापौर दीपक बाली ने दिए गए पत्र में काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग को रामबाग, थाना साबिक को वासुदेव नगर, लक्ष्मीपुर पट्टी को सूर्यसेन नगर, सरवरखेड़ा को लक्ष्मण नगर, बाबरखेड़ा को हरीनगर तथा बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहे को मां बाल सुंदरी देवी चौक, टांडा तिराहे को चौधरी चरण सिंह चौक, मंडी तिराहे को भगवान महावीर चौक, रामनगर बाजपुर रोड बाईपास को भगवान चित्रगुप्त मार्ग, चीमा चौराहे को महाराजा अग्रसेन चौक, तथा जसपुर रोड पर स्थित टांडा तिराहे को भगवान परशुराम चौक के नाम पर करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में जल्द से जल्द स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।