Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsIllegal Sand Mining Causes Distress Among Villagers in Bhitri Pachanu
रात में अवैध खनन से ग्रामीण परेशान
Basti News - भानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भितरी पचानू के झनहनिया, मझौआ खुर्द गांव के पास अवैध मिट्टी खनन से ग्रामीण परेशान हैं। रात में जेसीबी से खनन किया जा रहा है, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 18 April 2025 01:04 PM

बस्ती। भानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भितरी पचानू के झनहनिया, मझौआ खुर्द गांव के पास चल रहे मिट्टी खदान को लेकर ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में जेसीबी से अवैध मिट्टी की खनन की जा रही है। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त होने से रात में दुर्घटना होने की संभावना रहती है। कई बार अवैध खनन की शिकायतें अधिकारियों की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बाबत पर एसडीएम भानपुर रश्मि यादव ने बताया अवैध खनन का मामला संज्ञान में हैं। जांच कर जेसीबी और डंपर जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।