निर्माणाधीन राम जानकी मार्ग बना खतरनाक
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुर-बारहकोनी से बसवारी गांव तक राम जानकी मार्ग पर निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण से जहां खतरनाक स्थल बन गए हैं वहां सांकेतिक चिन्हों का इस्तेमाल नहीं किया गया। रामपुर-बारहकोनी से लेकर बंसवारी गांव तक ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इतनी बडी परियोजना के काम मे ठेकेदार ने बाहरी लोगों की सुरक्षा से पूरी तरह मुंह मोड़ रखा है।
लगभग 35 किलोमीटर की इस परियोजना में ठेकेदार ने परिवर्तित मार्ग या निर्माणाधीन सड़क के बीच में कही भी सांकेतिक चिन्हों का इस्तेमाल नहीं किया है, जिसके कारण आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं हो रही हैं। अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। मार्ग पर दर्जन भर से भी अधिक वाहन पलट चुके हैं, परंतु ठेकेदार ने उसके बाद भी सांकेतिक चिन्हों को अंकित नहीं कराया। मार्ग निर्माण अधीन होने के कारण जहां पर पुल या डायवर्जन बन रहा है वहां पर भी ठेकेदार द्वारा कोई सुरक्षा व्यवस्था के लहजे से सांकेतिक चिन्ह नहीं लगाया गया है।
राम जानकी राजमार्ग पर से होकर गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या से लेकर लखनऊ तक इसी रास्ते लोग सफर करते हैं। नेता व बड़े अफसरों की आवाजाही लगी रहती है। उसके बाद भी ठेकेदार की मनमानी नेताओं के अलावा अफसरों को दिखाई नहीं देती है। राम जानकी मार्ग की ऐसी व्यवस्था को लेकर ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।