सीएमओ के निरीक्षण में डॉक्टर अनुपस्थित, रोका वेतन
Basti News - बस्ती में सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने दो सीएचसी का निरीक्षण किया। भानपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित मिलीं, जबकि सल्टौआ में एएनएम और अन्य स्टाफ भी अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने एमओआईसी को निर्देश दिए...

बस्ती। ग्रामीण अस्पतालों की स्थिति जांचने सीएमओ डॉ. राजीव निगम दो सीएचसी का निरीक्षण किया। भानपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित मिलीं, एमओआईसी से वेतन रोकने का निर्देश दिया। सल्टौआ संवाद के अनुसार सीएमओ दिन में 11 बजे प्राथमिक स्वास्थय केंद्र सल्टौआ पहुंचे। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें एएनएम उर्मिला देवी 15 व 16 अप्रैल को अनुपस्थित मिली। एआरओ आरके चौधरी आकस्मिक अवकाश पर थे। बीपीएम विजय चौधरी, वरिष्ठ सहायक मारवीन मसीह, डीईओ हर्षवर्धन शुक्ल विलंब से उपस्थित हुए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित ने अवगत कराया कि आरबीएसके की गाड़ियां बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हो जाती हैं, जिस कारण आरबीएसके टीमें नियमित पर्यवेक्षण नहीं कर पा रही हैं। फायर सेफ्टी के लिए अग्निशमन यंत्र सिलेंडर लगा मिला। सीएमओ ने चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स को निर्धारित पोशाक में ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया। दवा, जांच और अन्य सुविधाएं चिकित्सालय में ही उपलब्ध कराने के लिए एमओआईसी को निर्देशित किया। प्रसव कक्ष में रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। प्रसव के बाद मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं देखी। बैठने के लिए बेंच लगवाने और वाटरकूलर लगवाने को कहा। कैंटीन 10 साल से बंद मिला। बीपीएम का अभिलेख आलमारी से ऊपर था। दो बेड हीटवेव के लिए आरक्षित मिला। डॉ. मनीष, डॉ. पीके शुक्ल, फार्मासिस्ट आरआर शुक्ल, अवनीश, जसंवत रहे। इसके बाद सीएमओ सीएचसी भानपुर पहुंचे। यहां दवा, सुविधाएं समेत ओपीडी-आईपीडी आदि की जानकारी ली। एफआरयू होने के बाद भी गर्भवती का ऑपरेशन से प्रसव नहीं होने पर नाराजगी जताई। एमओआईसी डॉ. सचिन ने बताया कि एनेस्थीसिया के डॉक्टर नहीं होने से ऑपरेशन नहीं हो पा रहा। यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. मनीषा तैनात हैं, लेकिन निरीक्षण के समय नहीं थीं, कक्ष बंद मिला। ओपीडी रजिस्टर भी उसी में था। सीएमओ ने वेतन रोकने का निर्देश दिया। एमओआईसी ने बताया कि अनुपस्थित करते हुए वेतन रोक दिया गया है। डॉ. संजू कन्नौजिया प्रसव कक्ष में थीं, डॉ. रमेश बौद्ध, डॉ. विमल, डॉ. अजय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।