3 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल से पहले, कीमत 20 रुपये से कम
- Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। नवाकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड (Navkar Urbanstructure Ltd) ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।

Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। नवाकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड (Navkar Urbanstructure Ltd) ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इस बोनस शेयर के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 20 रुपये से कम का है।
2 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी
एक्सचेंज को दी जानकारी में Navkar Urbanstructure Ltd ने बताया है कि 2 शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इन शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर होगी। कंपनी ने कहा है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल 2025, दिन गुरुवार तय किया गया है। यानी अगले हफ्ते कंपनी शेयर बाजारों में एक्स-बोनस ट्रेड करेगी।
कंपनी शेयर बाजार में पहली बार बोनस शेयर ट्रेड करने जा रही है। बता दें, इस कंपनी के शेयरों का बंटवारा हो चुका है। 2022 में Navkar Urbanstructure Ltd ने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांटा था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गया है।
शेयर बाजार में कैसा रहा है प्रदर्शन?
गुरुवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 13.81 रुपये पर बीएसई में था। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, इसके बाद भी 2025 में यह स्टॉक अपने पोजीशनल निवेशकों को 21 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे चुका है। एक साल में नवाकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में 64 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 21.39 रुपये और 52 वीक लो लेवल 8.11 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 309 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)