ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस वर्जन के लिए भारत और रूस में बातचीत! खबरों के बीच इस शेयर पर निवेशकों की नजर
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिस्टम की सफल तैनाती और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर हाल ही में किए गए हमलों के बाद भारत और रूस ने ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस वर्जन के संयुक्त निर्माण के लिए बातचीत शुरू की है।

Data Patterns (India) Ltd Share: तेजस और ब्रह्मोस मिसाइल जैसे लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम बनाने वाली कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम प्रोवाइडर डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर चर्चा में हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार रॉकेट की तरह बढ़ रहे इस शेयर में अब आने वाले दिनों में भी तेजी की संभावना है। बता दें कि खबर है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिस्टम की सफल तैनाती और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर हाल ही में किए गए हमलों के बाद भारत और रूस ने ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस वर्जन के संयुक्त निर्माण के लिए बातचीत शुरू की है।
क्या है डिटेल
रविवार को इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने इस परियोजना के लिए भारत को पूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान की है, तथा नई दिल्ली और मॉस्को के बीच शुरुआती बातचीत पहले ही हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 300 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित नवनिर्मित ब्रह्मोस सुविधा को इस एडवांस वर्जन के बड़े पैमाने पर प्रोडन्शन के लिए चिन्हित किया गया है। बता दें कि लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट का उद्घाटन 11 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत विकसित 80 हेक्टेयर की इस सुविधा में एक एंकर यूनिट पीटीसी और सात सहायक सुविधाएं शामिल हैं, जिसका उद्देश्य भारत की मिसाइल उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाना है।
कंपनी के शेयरों के हाल
महीनेभर में यह शेयर 45% तक चढ़ गया। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 2% तक की गिरावट देखी गई और यह 2,712 रुपये पर आ गए थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 10% तक चढ़ गए। पांच साल में यह शेयर 260% तक चढ़ गया और इस दौरान इसकी कीमत 755 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।