विवाद को लेकर महिला को किया घायल
उचकागांव में 21 मई को हिस्से के विवाद के चलते कुछ लोगों ने हमीदा खातून को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया। महिला अपने बच्चों के साथ अकेली घर पर थी, जबकि उसके पति दूसरे राज्य में काम कर रहे हैं। घायल...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 25 May 2025 10:52 PM

उचकागांव,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के साथी गांव में हिस्से के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने हमीदा खातून को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया। घटना 21 मई की है जब महिला अपने घर में खाना बनाने जा रही थी। बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चों के साथ अकेले ही घर पर रहती है। उसके पति दूसरे राज्य में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। घायल महिला का इलाज सीएचसी उचकागांव में कराया गया। मामले में घायल हमीदा खातून ने अपने ससुर हदीस मियां, दयादिन आसना खातून और भतीजा असफाक राजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।