कुल शरीफ के साथ रानीखेत में उर्स समारोह संपन्न
कुल शरीफ के साथ रानीखेत उर्स समारोह संपन्न कुल शरीफ के साथ रानीखेत उर्स समारोह संपन्न कुल शरीफ के साथ रानीखेत उर्स समारोह संपन्न

रानीखेत। हजरत कालू सय्यद बाबा की मजार पर 51वां उर्स समारोह कुल शरीफ के साथ संपन्न हुआ। रविवार की सुबह मजार परिसर में कुल शरीफ कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। समापन अवसर पर सभी धर्म के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पूर्व शनिवार की रात कव्वालों ने इश्क ए हकीकी सहित तमाम कव्वालियों के माध्यम से समां बांध दिया। कुल शरीफ की रस्म में कुरान शरीफ की तिलावत, सूफी संतों की तकरीरें और आमिर खुसरो का प्रसिद्ध कलाम 'रंग' ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। दूर दराज से पहुंचे जायरीनों ने देश की तरक्की, अमन-शांति और भाईचारे की दुआ मांगी।
मजार के खादिम मो. मोहसिन ने प्रशासन, सेना, नगर पालिका और पुलिस का आभार जताया। मेले में खरीददारी करने के लिए दूर दराज के से भी लोग पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।