Leela Hotels IPO में 26 मई से दांव लगाने का मौका, ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, क्या है कंपनी की योजना
Leela Hotels IPO: लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ऑपरेटर श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का आईपीओ 26 मई को निवेश के लिए ओपन होगा।

Leela Hotels IPO: अगले सप्ताह आईपीओ मार्केट काफी व्यस्त रहने वाला है। इसमें लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ऑपरेटर श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का आईपीओ पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। यह आईपीओ ₹3,500 करोड़ का है और इसे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा है। कंपनी के इस आईपीओ में निवेशक 26-28 मई के दौरान दांव लगा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹413 - ₹435 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के इस इश्यू में ₹2,500 करोड़ नए शेयर और प्रमोटर प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ₹1,000 करोड़ के शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। कंपनी ने इश्यू खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से 1,575 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…
कर्ज को कम करेगी कंपनी
आईपीओ का मैनेजमेंट 11 मर्चेंट बैंकरों के एक संघ द्वारा किया जा रहा है - जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स।
कंपनी की योजना
ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट द्वारा समर्थित श्लॉस बैंगलोर आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कर्जों का भुगतान करेगी। साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, मार्च 2025 तक कंपनी पर कुल 3,900 करोड़ रुपये से अधिक का उधार था। 'द लीला' ब्रांड के तहत अपने शानदार होटलों और रिसॉर्ट्स के लिए मशहूर श्लॉस बैंगलोर के पास 31 मई, 2024 तक 12 चालू होटलों में 3,382 चाबियों का पोर्टफोलियो था। इसके पोर्टफोलियो में देश के 10 डेस्टिनेशन में स्थित द लीला पैलेस, द लीला होटल्स और द लीला रिसॉर्ट्स शामिल हैं। कंपनी की अयोध्या में भी 100 कमरे वाला एक लग्जरी होटल्स खोलने की तैयारी चल रही है।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के अनुसार, लीला होटल्स आईपीओ ग्रे मार्केट में आज ₹20 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की 4.60% प्रीमियम पर लिस्टिंग संभव है। यानी आईपीओ प्राइस बैंड 435 रुपये के मुकाबले 455 रुपये पर लिस्टिंग हो सकती है।