फिर से बुलेट ट्रेन की तरह भागने लगा यह रेलवे स्टॉक, 127 करोड़ रुपये का काम मिलते ही शेयरों ने पकड़ी स्पीड
- Ircon International share price: सरकारी रेलवे सेक्टर कंपनी की इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह नया वर्क ऑर्डर है।

Ircon International share price: सरकारी रेलवे सेक्टर कंपनी की इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी का यह ऑर्डर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की तरफ से मिला है।
मिला 127 करोड़ रुपये का काम
बीएसई को दी जानकारी में इरकॉन लिमिटेड ने बताया है कि माइक्रोप्रोसेसेर का उप्तादन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम मिला है। यह काम कंपनी को अजमेंर डिविजन में मिला है। कंपनी को यह काम 24 महीने में पूरा करना है। इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 127 करोड़ रुपये है। कंपनी को यह काम 24 महीने में पूरा करना है।
आज कंपनी के शेयरों में 5% की तेजी
इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 154.85 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 158 रुपये (सुबह 10.43 बजे तक) पर पहुंच गया। कंपनी का 52 वीक हाई 351.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 134.30 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 14,794.31 करोड़ रुपये है।
2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 168 प्रतिशत बढ़ा
इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 28 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, 2 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 168 प्रतिशत की तेजी आई है।
हाथ लगे हैं 2 और बड़े प्रोजेक्ट्स
इससे पहले कंपनी को ज्वाइंट वेंचर में 872,6934,516 रुपये का काम मिला था। कंपनी को यह रेल विकास निगम से मिला है। वहीं, ज्वाइंट वेंचर एसएसएनआर प्रोजेक्ट्स है। 17 मार्च को कंपनी को ज्वाइंट वेंचर में 1,09,617,25,961.15 रुपये को मिला था। इस ज्वाइंट वेंचर में बदरी राय एंड कंपनी शामिल थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)