चलते-चलते : दावा : पांच साल पुराने जबड़े की समस्या चंद सेंकंडों में ठीक
लंदन में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि चैटजीपीटी ने उसकी पांच साल पुरानी जबड़े की क्लिकिंग समस्या को 60 सेकंड में ठीक कर दिया। उसने चैटजीपीटी से सलाह ली, जिसने उसे सही उपाय बताए। व्यक्ति ने कहा कि यह...

लंदन, एजेंसी। एक व्यक्ति ने दावा किया है कि चैटजीपीटी ने उसकी पांच साल पुरानी जबड़े की समस्या को चंद सेकंडों में ठीक कर दी। उन्होंने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर की जो वायरल है।
उसने लिखा, पांच साल तक जबड़े में क्लिकिंग (टीएमजे) की समस्या रहने के बाद चैटजीपीटी ने इसे 60 सेकंड में ठीक कर दिया। जबड़े के बाएं हिस्से में क्लिकिंग की समस्या थी और यह बॉक्सिंग की चोट की वजह से थी।
उन्होंने लिखा, मैंने चैटजीपीटी से इसके बारे में पूछा और उसने मुझे विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि मेरे जबड़े की डिस्क शायद थोड़ी सी विस्थापित हो गई थी, लेकिन अभी भी चलने योग्य है। उसने मुझे अपना मुंह धीरे-धीरे खोलने का एक तरीका भी सुझाया। मैंने इन तरीकों को आजमाया और जबड़ा तुरंत ठीक हो गया।
उन्होंने कहा, मैंने इसके बारे में ईएनटी से भी बात की, दो एमआरआई करवाए और हाल ही में दंत चिकित्सक के पास गया, जिसने मुझे मैक्सिलोफेशियल के लिए रेफर किया। मजेदार बात यह है कि मुझे यह उपाय रेफरल आने से ठीक पहले मिला। जब मैं उनसे मिलूंगा तो मैं निश्चित रूप से इसके बारे में बताऊंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।