आग से बचाव के बारे में दी जानकारी
Basti News - भानपुर के शिवमंदिर में फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी पशुपतिनाथ मिश्र ने व्यापारियों को आग से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने विद्युत तारों को सुव्यवस्थित रखने, एमसीवी लगाने और गैस सिलिंडर को सुरक्षित...

भानपुर। कस्बे के शिवमंदिर में फायर स्टेशन भानपुर/रुधौली के अग्निशमन अधिकारी पशुपतिनाथ मिश्र ने व्यापारियों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया दुकानों व मकानों में लगे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित रखे, एमसीवी लगवाए, रसोई व अन्य गैस सिलिंडर को खुला नहीं छोड़े। बहुमंजिला भवनों के स्वामियों को आपातकालीन स्थित के लिए लंबी सीढ़ी रखने का सलाह दी। दुकानों व मकानों में आग बुझाने के लिए फायर स्ट्रिंगर लगाने की सलाह दी। इस दौरान सुरेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, राधेश्याम अग्रहरि, सुभाष सोनी, सौरभ कसौधन, विनोद पटवा और कुलदीप कसौधन आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।