Police Arrest Two Suspects in Real Estate Business Robbery After Gunfight लूट के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Arrest Two Suspects in Real Estate Business Robbery After Gunfight

लूट के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Moradabad News - कटघर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर लूट की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.07 लाख रुपये की नकदी और हथियार बरामद किए। दोनों ने अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 18 April 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
लूट के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

कटघर थाना पुलिस ने शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे मुठभेड़ में दो आरोपियों गिरफ्तार कर रियल एस्टेट कारोबारी के घर हुई लूट का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से 3.07 लाख रुपये की नकदी, दो तमंचा, एक लाइसेंसी पिस्टल, एक बिना नंबर की बाइक, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना कटघर के पंडित नगला जिगर कंपाउंड निवासी समसुर रहमान रियल एस्टेट कारोबारी है। बीते मंगलवार रात हथियार बंद बदमाशों ने कारोबारी के घर में घुसकर बंधक बनाकर 15 लाख की नकदी, लाइसेंसी पिस्टल, मोबाइल फोन और करीब आठ लाख रुपये के जेवर लूट लिए थे। वारदात के बाद से पुलिस की चार टीमें में बदमाशों की तलाश में जुटी थीं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे एसएचओ कटघर संजय कुमार की टीम गोत से पंडित नगला के बीच चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पंडित नगला गांव की ओर से एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर पुलिस के ऊपर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायर में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की पहचान पंडित नगला के ही रहने वाले सकीबुल और वारिस उर्फ चुल्ली के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में रियल एस्टेट कारोबारी के घर लूट की बात स्वीकार की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 3.07 लाख रुपये की नकदी, दो तमंचा, एक पिस्टल, एक मोबाइल फोन, बिना नंबर की बाइक बरामद की है। आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी विशाल उर्फ करोना और उवैस के आठ वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।