LNMU Bihar BEd CET 2025 date : Bihar BEd admission entrance exam date changed LNMU Bihar BEd CET 2025 date : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली,देखें नया शेड्यूल, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़LNMU Bihar BEd CET 2025 date : Bihar BEd admission entrance exam date changed

LNMU Bihar BEd CET 2025 date : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली,देखें नया शेड्यूल

  • बिहार में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में एडमिशन के लिए आयोजित होनेवाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) अब 28 मई को आयोजित की जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
LNMU Bihar BEd CET 2025 date : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली,देखें नया शेड्यूल

बिहार में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में एडमिशन के लिए आयोजित होनेवाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) अब 28 मई को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 24 मई को निर्धारित थी। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। 25 मई को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को देखते हुए सीईटी-बीएड की तिथि में बदलाव किया गया है। सामान्य शुल्क के साथ 27 अप्रैल तथा विलंब शुल्क के साथ दो मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा किये जा सकेंगे।

अभ्यर्थियों को भरे हुए आवेदन पत्र में त्रुटियों में ऑनलाइन सुधार का मौका तीन से छह मई तक दिया जाएगा। 18 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेंगे।

बता दें कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में राज्य स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार छठी बार नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। इस वर्ष राजभवन ने इसकी अधिसूचना 24 फरवरी को जारी की थी। गत वर्ष राज्य के 14 विश्वविद्यालयों में कुल 341 कॉलेजों की 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन लिया गया था। इस वर्ष सीटों की संख्या बढ़ाने की संभावना है। पिछली बार 208818 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

बिहार के पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।