सील हुए श्रद्धा नर्सिंग होम के खुले ताले
Pilibhit News - करीब आठ माह पहले नवजात की मौत के मामले में सील हुए अस्पताल को गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर खोला गया। अस्पताल में चिकित्सा से संबंधित कोई काम नहीं होगा। प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद परिजनों ने...

करीब आठ माह पहले नवजात की मौत के मामले में सील हुए अस्पताल को गुरुवार की देर शाम प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के बाद खोल दिया है। यहां पर चिकित्सा से संबंधित कोई काम नहीं किया जाएगा। अस्पताल में प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो गई थी। परिजनों ने हंगामा किया था। इसमें मुकदमा दर्ज किया गया है। अब इा मामले में कोर्ट के आदेश पर गुरूवार को तहसीलदार ने प्रभारी चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में सील अस्पताल को खोल दिया। तहसीलदार हबीबुर्रहमान ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद अस्पताल को खोल दिया गया है। यहां पर चिकित्सा से संबंधित कोई काम नहीं किया जाएगा। भवन की मरम्मत और अन्य कार्य सील होने से बाधित हो रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।