विकास भवन में लिफ्ट नहीं, सीढ़ियां चढ़ने को मजबूर दिव्यांग
Pilibhit News - विकास भवन में सरकारी कार्यालय हैं, जहां दिव्यांगजन लिफ्ट और रैंप की कमी के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्हें बैसाखी के सहारे कार्यालयों तक पहुंचना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने इस दिशा में कोई...

विकास भवन में सभी सरकारी विभागों के कार्यालय हैं, जहां पर हर दिन हजारों की संख्या में फरियादी आकर अपनी समस्या सुनाते हैं। विकास भवन की बिल्डिंग भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल तक बनी हुई है, जिसमें सरकारी कार्यालय संचालित हो रहे हैं। विकास भवन के कार्यालयों में दिव्यांगों के पहुंचने के लिए लिफ्ट की सुविधा नहीं है। ऐसे में दिव्यांगजन जीने से बैसाखी के सहारे कार्यालयों में पहुंचने के लिए विवश हो रहे हैं। मगर जिला प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। हालत यह है कि विकास भवन के मुख्य द्वार से जाने के लिए रैंप की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। इस वजह से दिव्यांग जन अपना रिक्शा बाहर ही खड़ा करके कायालयों को जैसे तैसे पहुंच पाते हैं। इस दिशा में जिला प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।