130 लीटर चुलाई शराब बरामद
मोतिहारी में मुफस्सिल पुलिस ने हसुआहां गांव में छापेमारी कर 130 लीटर चुलाई शराब बरामद किया। तस्कर भागने में सफल रहा। वहीं, घोड़ासहन में 54 लीटर नेपाली शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया...

मोतिहारी। मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी किनारे स्थित हसुआहां गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में चुलाई शराब बरामद किया है। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा। मामले में प्रशक्षिु दारोगा सौरभ कुमार आजाद के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 130 लीटर चुलाई शराब बरामद किया। अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि तस्कर को चह्निति किया जा रहा है। चिंहित कर तस्कर की गिरफ्तारी की जाएगी।
54 लीटर नेपाली शराब के साथ दो धराये
घोड़ासहन। मुख्य बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 54 लीटर नेपाली शराब को बरामद किया गया है। पकड़े गये कारोबारियों की पहचान घोड़ासहन के ही पप्पू जयसवाल व चन्टिु जयसवाल के रूप में की गयी है। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दोनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।