तेज आंधी व ओला के साथ हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी
0 वर्षीय महिला की मौत सदर ब्लॉक के पास महुआ का विशाल पेड़ गिरने से 12 घंटे से भी अधिक समय तक यातायात व बिजली आपूर्ति रही बाधित विभिन्न क्षेत्रों में बि

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गुरुवार की देर शाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आई तेज आंधी व ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया, तो वहीं आंधी के कारण जगह-जगह सड़क पर पेड़ गिरने के कारण आवागमन के साथ कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के सिंघेश्वर टोला में महुगनी का पेड़ छत पर गिरने से विजय मंडल की 40 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई। वहीं आम व लीची के फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। जिन क्षेत्रों में गेहूं की फसल अब भी खेतों में लगी हुई है या फिर कटनी के बाद खेतों में पड़ी हुई है, वह आंधी में उड़कर एक दूसरे खेतों में चला गया। हवेली खड़गपुर, संग्रामपुर, तारापुर, असरगंज, टेटियाबंबर आदि क्षेत्रों में रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं की तैयार फसलों को तो लगातार तीन बार बारिश से काफी नुकसान हुआ है। खेतों में पड़े गेहूं की फसलें काली होने लगी है। जगह-जगह सड़कों पर पेड़ गिरने के कारण जहां विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन बाधित रही तो वहीं बिजल के खंभों पर पेड़ गिरने के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई।
-------
सदर ब्लॉक के पास महुआ का विशाल पेड़ गिरने से 12 घंटे से भी अधिक समय तक यातायात के साथ ही बिजली आपूर्ति रही बाधित:
गुरुवार की देर शाम तेज आंधी के कारण यूं तो दर्जनों जगह पेड़ गिरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन सबसे अधिक परेशानी सदर प्रखंड के पास सीताकुंड पूरबसराय मुख्य पथ पर महुआ का विशाल पेड़ तथा केवीके के मुख्य द्वार पर पुराना आम का पेड़ गिरने के कारण कई घंटे तक आवागमन बाधित रही। शुक्रवार को लगभग तीन बजे तक आवाजाही चालू हुआ। इस बीच आमलोगों को रास्ता बदल कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। फोरेस्टर की तत्परता के कारण विशाल पेड़ को सड़क से हटाया गया, तब जाकर आवागमन चालू हो पाया। जबकि पेड़ गिरने के कारण तार व पोल को काफी नुकसान उठाना पड़ा। तार व पोल के टूटकर गिरने की वजह से कई घंटे तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी।
-------
विभिन्न क्षेत्रों में बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को पानी की हुई समस्या:
गुरुवार की देर शाम तेज आंधी एवं ओलावृष्टि के साथ बारिश होने के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को पानी की समस्याओं से दो चार होना पड़ा। अधिकांश लोगों को मोबाइल चार्ज के लिये भी जहां तहां भटकना पड़ा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत नल जल व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई। लोग पानी के लिये भी चापाकलों पर देखे गए, बोरिंग बंद हो जाने के कारण पानी की परेशानियों से जूझना पड़ा। उधर नंदलालपुर ग्रिड के अंतर्गत सुजावलपुर, चकहासिम, कटरिया सहित विभिन्न गांवों में शुक्रवार को लगभग छह बजे तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी थी।
-----------
जगह-जगह आम व लीची की फसलों को हुआ काफी नुकसान:
तेज आंधी व तूफान के साथ ही ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आम की फसलों को काफी नुकसान हुई है। आम का टिकोला गिरने के साथ ही ओलावृष्टि से भी पेड़ में लगे टिकोला को नु़कसान पहुंचा है। गढ़ीरामपुर के रामबहादुर चौधरी, सोहन चौधरी, मोहन चौधरी, गोपाल चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों पहले आई आंधी से आम की फसलों को नुकसान पहुंचा ही था वहीं गुरुवार को देर शाम आई आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि व बारिश से आम के टिकोले पर बुरा असर पड़ा है। टिकोला काफी संख्या में चोटिल हो गया है। इससे इस बार हमलोगों को आम की खेती में काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
-------
गुरुवार की रात तेज आंधी व बारिश में जो भी नुकसान हुआ है, उसके लिये संबंधित बीएओ, सहित अन्य कर्मियों को क्षतिआकलन करने का निर्देश दिया गया है। कितनी क्षति कहां-कहां हुई है, यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
ब्रजकिशोर, जिला कृषि पदाधिकारी मुंगेर।
--------------------------------------------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।