Tragic Death of 15-Year-Old Student Khushi Kumari Found in Jamalpur घर से स्कूल के निकली छात्रा का शव जमालपुर में मिला, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTragic Death of 15-Year-Old Student Khushi Kumari Found in Jamalpur

घर से स्कूल के निकली छात्रा का शव जमालपुर में मिला

केंद्रीय विद्यालय कैंट की 15 वर्षीय छात्रा खुशी कुमारी का शव जमालपुर में मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और दोनों पैर तथा हाथ टूटे हुए थे। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दानापुर थाने में दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 19 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
घर से स्कूल के निकली छात्रा का शव जमालपुर में मिला

केन्‍द्रीय विद्यालय कैंट के लिए गुरुवार को निकली छात्रा खुशी कुमारी (15) का शव शुक्रवार को जमालपुर में बरामद किया गया। छात्रा पर चोट के निशान थे। दोनों पैर और हाथ टूटे थे। मौके पर उसके बैग आईडी कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। खुशी कुमारी के भाई अंशु ने बताया कि गुरुवार को जब काफी देर तक उसका पता नहीं चला तो उसकी गुमशुदगी की शिकायत दानापुर थाने में दर्ज कराई गई थी। देर रात उसका शव किऊल-जमालपुर रेलखंड पर अभयपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे समपार फाटक के निकट मिलने की जानकारी मिली। सूचना पर झारखंड सैप में पदस्‍थापित खुशी के पिता व पूर्व सैनिक अमरेश कुमार संबंधित थाना पहुंचे। पोस्टमाटर्टम करवाने के बाद वे शव को लेकर वापस घर लौट आये।

अमरेश अपने परिवार के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के नूरपूर चांदमारी में घर बनाकर रहते‌ है। दो बहनों में खुशी छोटी थी। खुशी दानापुर स्थित केन्‍द्रीय विद्यालय में 10 वीं कक्षा में पढ़ती थी। गुरूवार को सुबह रोज की तरह करीब सात बजे वह स्‍कूल ड्रेस में साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। देर शाम तक वह वापस नहीं आई तो परिजन खोजबीन करने लगे। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजन रात में ही दानापुर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की। देर रात को खुशी का शव मिलने की सूचना मिली तो वे जमालपुर गए।

सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी पुलिस

इधर, दानापुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि छात्रा के परिजनों की लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने तफ्तीश की सूई आगे बढ़ाई और सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू की। छात्रा आखिरी बार ताराचक से अपनी सहेली के घर से निकलकर पैदल ही जाती दिख रही है। बकौल दानापुर थानेदार इस घटना की जांच जारी है।

घर में मचा कोहराम : शव मिलने की खबर सुनते ही मां नमिता देवी चित्‍कार उठी। लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह खुशी साईकिल से स्‍कूल के लिए निकली क्‍या पता था कि वह वापस नहीं लौटेगी। परिजन अंतिम संस्‍कार में जुटे हैं। खुशी स्‍कूल के लिए निकली फिर उसका शव किऊल- जमालपुर रेलखंड पर अभयपुर रेलवे स्टेशन के 24 एई रेलवे समपार फाटक के पास मिला। परिजनों से लेकर आसपास के लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।