योगी मॉडल की जरूरत है; सीलमपुर में नाबालिग की हत्या के बाद तनाव, लोगों ने घरों पर लगाए पोस्टर
दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार शाम को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में तनाव है। हिंदू परिवारों ने अपने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ और ‘योगी मॉडल की जरूरत है सीलमपुर को’ के पोस्टर लगाए हैं।

दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार शाम को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में तनाव है। हिंदू परिवारों ने अपने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ और ‘योगी मॉडल की जरूरत है सीलमपुर को’ के पोस्टर लगाए हैं। कल लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया था। हालात को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। सूत्रों के अनुसार वारदात को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है। लड़के को चार-पांच हमलावरों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ चाकू से वार किया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
क्या है मामला
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 17 साल के किशोर की चाकू से कई बार वार करके हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कुणाल के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सीलमपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। घटना की खबर फैलते ही पीड़ित के परिवार और स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और पास की सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने न्याय और तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की।