Deluxe buses will run from 102 subdivisions of Bihar towns to connect with big cities बिहार के 102 अनुमंडलों से चलेंगी डीलक्स बस, बड़े शहरों से जुड़ेंगे कस्बे; जानें सरकार का प्लान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Deluxe buses will run from 102 subdivisions of Bihar towns to connect with big cities

बिहार के 102 अनुमंडलों से चलेंगी डीलक्स बस, बड़े शहरों से जुड़ेंगे कस्बे; जानें सरकार का प्लान

बिहार के कस्बों को बड़े शहरों से जोड़ा जाएगा। पटना समेत पांच शहरों से राज्य के 102 अनुमंडलों के लिए डीलक्स बस अगले महीने से चलने लगेंगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाFri, 18 April 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के 102 अनुमंडलों से चलेंगी डीलक्स बस, बड़े शहरों से जुड़ेंगे कस्बे; जानें सरकार का प्लान

बिहार के 102 अनुमंडलों को डीलक्स बस सेवा से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार की कस्बों को बड़े शहरों से जोड़े जाने की योजना है। किन-किन जिला मुख्यालयों से अनुमंडलों के लिए यह बस सेवा होगी, यह तय कर लिया गया है। इसमें पटना के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और मुंगेर जिले को शामिल किया गया है। इन शहरों से अनुमंडलों के लिए डीलक्स बस चलेंगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके लिए 30 अप्रैल तक परमिट जारी कर दिए जाएंगे। मई के पहले या दूसरे सप्ताह में बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

राज्य भर में 166 डीलक्स बसों का परिचालन किया जाना है। इसका मकसद राज्य के सभी अनुमंडलों को जिला मुख्यालय से जोड़ना है। इससे पंचायत स्तर पर लोगों को बस सेवा से जिला मुख्यालय तक पहुंचने की सहूलियत होगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो 96 बसों को परमिट दे दिया गया है। जल्द की बांकी बसों को भी परमिट दे दिया जाएगा। इसके बाद परिचालन शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में पिंक बस कब से चलेंगी, महिलाओं के लिए क्या सुविधाएं होंगी; जानें सब कुछ

डीलक्स बस सेवा शुरू होने से कस्बों के लोगों को बड़े शहरों तक पहुंचने में सुविधा होगी। ये बसें आधुनिक और आरामदायक होंगी। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के तहत 166 बसों की खरीद की गई है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से डीलक्स बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।