Kajol Viral Video Irritated at paps ask them to calm down akshay kumar kesari 2 netizeins says jaya Bachchan influence काजोल को पैप्स पर आया गुस्सा, वायरल वीडियो देख लोग बोले- जूनियर जया बच्चन, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kajol Viral Video Irritated at paps ask them to calm down akshay kumar kesari 2 netizeins says jaya Bachchan influence

काजोल को पैप्स पर आया गुस्सा, वायरल वीडियो देख लोग बोले- जूनियर जया बच्चन

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस पैप्स पर चिढ़ती दिख रही हैं। ये वीडियो केसरी 2 की स्क्रीनिंग के वक्त का है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
काजोल को पैप्स पर आया गुस्सा, वायरल वीडियो देख लोग बोले- जूनियर जया बच्चन

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में आज यानी 18 अप्रैल को रिलीज हो गई है। गुरुवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई है। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल बी पहुंचीं। इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में काजोल पैप्स पर चिढ़ती नजर आ रही हैं। काजोल के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

वायरल हो रहा काजोल का वीडियो

वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि काजोल रेड कार्पेट पर खड़ी होती हैं। वहां, पर अनन्या पांडे आती हैं। काजोल और अनन्या बात कर रही होती हैं कि तभी पैप्स काजोल का नाम चिल्लाने लगते हैं। इसके बाद अनन्या रेड कार्पेट से साइड हो जाती हैं। वहीं, काजोल पैप्स से चिढ़ते हुए कहती हैं थोड़ा शांत हो जाओ।

काजोल के वीडियो पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

काजोल के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- जया बच्चन का असर है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- अपकमिंग जया बच्चन। एक तीसरे यूजर ने काजोलल को जया बच्चन जूनियर बताया है।

काजोल के लुक की हो रही है तारीफ

केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग पर काजोल लेमन ग्रीन कलर के टाई एंड डाई सूट में पहुंचीं। एक तरफ यूजर्स ने जहां उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स काजोल के लुक को देखकर काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा बहुत खूबसूरत हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा-आपका ये लुक पसंद आया। बहुत सारे यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट इमोजी का कमेंट किया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।