जैस्मिन भसीन पर भड़के एल्विश के फैंस, यूट्यूबर ने लिया एक्ट्रेस का साइड, बोले- नफरत मत फैलाओ
- S के फैंस सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन को ट्रोल कर रहे हैं। यूट्यूबर ने अपने फैंस से उन्हें ट्रोल नहीं करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जैस्मिन उनकी दोस्त हैं।

यूट्यबर एल्विश यादव इस वक्त कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं। लाफ्टर शेफ्स में इस हफ्ते से आपको सीजन 1 के भी कुछ चेहरे नजर आनेवाले हैं। शो के एक प्रोमो में लाफ्टर शेफ्स के सेट पर सीजन 1 के कंटेस्टेंट अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन भी नजर आ रही हैं। प्रोमो में जैस्मिन भसीन और एल्विश यादव के बीच बातचीत होती नजर आ रही है। इस दौरान जैस्मिन का एक कमेंट एल्विश के फैंस को पसंद नहीं आया। इसके बाद एल्विश के फैंस ने जैस्मिन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जैस्मिन की ट्रोलिंग देखते हुए एल्विश ने फैंस को उन्हें ट्रोल ना करने को कहा है।
एल्विश ने फैंस से कहा कि जैस्मिन को ट्रोल ना करें
एल्विश यादव ने जैस्मिन की ट्रोलिंग को देखते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा- "हे गाइज, चिल करो। जैस्मिन के कमेंट को लेकर गलतफहमी हुई है क्योंकि वो पूरा वीडियो नहीं है। हम दरअसल अच्छे दोस्त हैं, और मैं उनके खिलाफ कोई नफरत नहीं चाहता हूं। प्यार और पॉजिटिविटी फैलाने पर फोकस करते हैं।"
एल्विश के पोस्ट पर क्या बोल रहे उनके फैंस
एल्विश यादव का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके फैंस यूट्यूबर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बहुत से यूजर्स ने कहा कि एल्विश का दिल बहुत बड़ा है। एक यूजर ने लिखा- भाई ये दिखाता है कि आपका दिल कितना बड़ा है। आप वाकई बहुत मैच्यूर हो गए हैं। आई लव यू भाई। वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा- जैस्मिन को अब हम नहीं छोड़ेंगे...अब बहुत देर हो गई एल्विश भाई...सिस्टम हैंग कर देंगे उसका।
एल्विश यादव के काम की बात करें तो इस वक्त लाफ्टर शेफ्स के साथ-साथ वो रोडीज XX में गैंग लीडर की भूमिका भी निभा रहे हैं। वहीं, खबरें हैं कि एल्विश यादव इस साल खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।